Bokaro : फर्जी कागजात बना कर एसबीआई बैंक से 20 लाख का लोन लिया, केस दर्ज

बोकारो से दिनेश पांडेय की रिपोर्ट
बोकारो : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह निवासी सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी भागवती प्रसाद मंडल के खिलाफ फर्जी आधार और पैन कार्ड जमा कर एसबीआइ बोकारो थर्मल शाखा से 20 लाख रुपया का पर्सनल लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है. बैंक के चीफ मैनेजर सुभाष प्रसाद ने बोकारो थर्मल थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. भागवती प्रसाद मंडल ने 17 फरवरी 2024 को 19 लाख 79 हजार रुपए का ऋण लिया. बाद में पता चला कि उनके द्वारा दिया गया आधार व पैन कार्ड और कार्यालय पहचान पत्र जाली है.
मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी
उसमें जन्म तिथि में बदलाव किया गया था. सीसीएल रिकॉर्ड के अनुसार उनकी जन्म तिथि पांच जुलाई 1964 है और वह 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे. पैन, आधार और कार्यालय पहचान पत्र में उन्होंने जन्मतिथि पांच जुलाई 1969 कर ऋण प्राप्त लिया और बताया कि वह 31 जुलाई 2029 को सेवानिवृत्त होंगे. साथ ही उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की जरीडीह बाजार शाखा में बचत खाता खोला और अपने रिटायरमेंट की मिलने वाली राशि जमा करा दी. इंस्टेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.