
Sam Pitroda News: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान ने नया राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले पित्रोदा ने कहा कि पाकिस्तान जाने पर उन्हें घर जैसा अनुभव हुआ। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह दी कि भारत की विदेश नीति का पहला फोकस पड़ोसी देशों पर होना चाहिए।
पित्रोदा ने कहा, “मेरे अनुसार हमारी विदेश नीति को सबसे पहले अपने पड़ोस पर केंद्रित होना चाहिए। क्या हम पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधार सकते हैं? पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल जाने पर मुझे कभी विदेश जैसा अहसास नहीं हुआ।”
भाजपा का पलटवार
इस बयान ने भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का बड़ा मौका दे दिया। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में घर जैसा लगा। यही वजह है कि यूपीए सरकार ने 26/11 के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया।” भाजपा नेताओं का मानना है कि यह बयान बिहार चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ हथियार साबित होगा।
गांधी परिवार के भरोसेमंद
सैम पित्रोदा लंबे समय से गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं। 1980 के दशक में वह राजीव गांधी के टेक्नोक्रेट सलाहकार के रूप में उभरे थे। राहुल गांधी भी विदेश और आर्थिक मामलों में अक्सर उनकी राय लेते हैं। यही वजह है कि भाजपा उनके हर बयान को कांग्रेस की आधिकारिक सोच से जोड़ती है।
पहले भी दिए विवादित बयान
पित्रोदा का विवादों से पुराना नाता है। इसी साल उन्होंने चीन को लेकर कहा था कि भारत खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है और बीजिंग से दुश्मनी छोड़नी चाहिए।