Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंबिहारराजनीति

Bihar news: भाग्य से बचे दबदबा तो है वाले ब्रजभूषण शरण सिंह

हेलीकॉप्टर धान के खेत में, बिहार गए थे प्रचार करने

आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 30 अक्टूबर को एक बड़ा हादसा टल गया। उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह का हेलीकॉप्टर खराब मौसम और अचानक आई तकनीकी खराबी की वजह से आपात स्थिति का शिकार हो गया।
पायलट की सूझबूझ से बची जान
जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आने के बाद पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया। पायलट ने नियंत्रण खोने से पहले ही हेलीकॉप्टर की सुरक्षित आपात लैंडिंग भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड अंतर्गत छोटकी सासाराम के समीप तिरोजपुर गांव के एक खेत में करा दी।
संदेश विधानसभा की जनसभा से लौट रहे थे
घटना के समय बृजभूषण शरण सिंह संदेश विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाग लेकर लौट रहे थे। उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया था। राहत की बात यह है कि हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं, और किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।
प्रशासन और ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा
आपात लैंडिंग की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत क्षेत्र की घेराबंदी कर ली और बृजभूषण सिंह को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बाद में, एक तकनीकी टीम ने हेलीकॉप्टर की जांच शुरू की। इस घटना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल जरूर बना, लेकिन समय रहते बरती गई एहतियात से एक बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button