Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंझारखंड/बिहारदेशबिहारराजनीति

Bihar election: RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा सटाकर सीएम पद की घोषणा करवाई

आरा में पीएम नरेंद्र मोदी का राजद पर तीखा हमला

रिपोर्ट जितेंद्र कुमार
आरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा के मझौंवा हवाई अड्डा पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भोजपुर के ग्रामीण और शहरी समर्थकों का भोजपुरी में अभिवादन किया और एनडीए के पक्ष में वोट की अपील की। प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास को व्यापक रूप में भारत के विकास से जोड़ा और कहा कि विकसित बिहार, विकसित भारत का आधार है। मंच पर एनडीए के अनेक दिग्गज नेता मौजूद रहे और हजारों की भीड़ मोदी के जयकारों से गूंज उठी।
बिहार में ही देंगे रोजगार
प्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजगार के अवसर बिहार में ही देने का वादा दोहराया और कहा कि उनका सपना ही उनका संकल्प है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में एक करोड़ रोजगार पैदा करने की पहल की जाएगी और बिहार में बड़ी कंपनियों के डेटा सेंटर स्थापित होंगे। जिससे आर्थिक गतिविधि में वृद्धि होगी। मोदी ने कहा कि बिहार के युवाओं को बिहार में ही काम मिलेगा और इससे प्रदेश का नाम उन्नति के मानचित्र पर और ऊंचा होगा।
अपने काम गिनाए
जनसभा में प्रधानमंत्री ने अपने शासनकाल में किसानों, गरीबों और वंचितों के लिए उठाए गए कदमों का हवाला देते हुए कहा कि भोजपुर में लाखों लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है और 60 लाख गरीबों को पक्का घर प्रदान किए गए हैं, जिनमें भोजपुर के 1,15,000 से अधिक लोग शामिल हैं। उन्होंने 370 अनुच्छेद हटाने नतथा जम्मू-कश्मीर में संवैधानिक व्यवस्था बहाल करने जैसे फैसलों का भी जिक्र किया और कहा कि इन कदमों से देश की एकता और सुरक्षा मजबूत हुई है।
37 हजार अपहरण
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एनडीए का घोषणा पत्र ईमानदार है जबकि विरोधी दलों का घोषणापत्र छल-कपट से भरा हुआ है। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। जंगलराज और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार बताए गए दलों पर उन्होंने जनता को चेतावनी दी कि पुराने दौर की वापसी अस्वीकार्य होगी। मोदी ने कहा कि 2005 से पहले आरजेडी ने जातीय दंगे कराए और जंगलराज के समय 37 हजार लोगों के अपहरण जैसी घटनाएं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में सुरक्षा के लिए काम करने वाले लोगों को भी उस दौरान संरक्षण की आवश्यकता महसूस करनी पड़ी।
घुसपैठियों को बसाने का प्रयास कांग्रेस करती है
जनसभा में प्रधानमंत्री ने घुसपैठ और असुरक्षित आवास नीति के मुद्दे को उठाया और विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे बिहार में घुसपैठियों को बसाने का प्रयास कर रहे हैं। मोदी ने निवेश और नौकरियों को लाने का श्रेय एनडीए सरकार को दिया और कहा कि केवल एनडीए ही स्थिरता और विकास सुनिश्चित कर सकती है। उन्होंने छठ पूजा जैसी लोक आस्था के संवेदनशील मुद्दों का भी जिक्र करते हुए कहा कि आस्था का सम्मान सर्वोपरि है और किसी को भी इससे खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि आरजेडी का नेता सीएम पद का चेहरा हो। लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर जबरदस्ती सीएम पद के चेहरे की घोषणा करवाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button