Bihar election: Rjd ने टिकट के लिए तीन करोड़ मांगा
पूर्व विधायक सरोज यादव का आरोप, लालू परिवार ठग, अब कभी Rjd से नाता नहीं रखेंगे

आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा:बड़हरा विधानसभा सीट से पूर्व आरजेडी विधायक सरोज यादव ने 16 अक्टूबर को आरजेडी नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है। टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने आरजेडी के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी सिद्धांतों से भटक चुकी है और पैसा आधारित राजनीति कर रही है। उन्होंने साफ कहा कि वे आरजेडी के क्रियाशील सदस्य पद से इस्तीफा देंगे और अब कभी लालू परिवार से हाथ नहीं मिलाएंगे। मीडिया से बातचीत में सरोज यादव ने कहा कि दारू पीने वाले को टिकट दे दिया गया। उनसे तीन करोड़ रुपये की मांग की गई। नहीं दे पाए तो टिकट नहीं दिया।
पार्टी में अब विचारधारा नहीं, सिर्फ परिवारवाद और पैसावाद चल रहा है। यह ठग पार्टी है। आरोप लगाया कि जिसको पार्टी ने टिकट दिया है, उसने लालू प्रसाद को 5 करोड़ रुपए दिए, इसलिए पार्टी ने उसे टिकट दिया है। मेरे पास पैसा नहीं था इसलिए मुझे पार्टी ने टिकट नहीं दिया और मुझे दरकिनार कर दिया गया। 42 नंबर बंगले में राजद के टिकट की खरीद बिक्री होती है।
आरजेडी को बीस सीट आएगी
पूर्व विधायक ने कहा कि जब-जब यादव समाज का कोई बेटा आगे बढ़ता है,अरुण यादव जैसे लोग उसे खत्म करने की साजिश रचते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी जाति विशेष से समस्या नहीं है, बल्कि उम्मीदवार के चरित्र से आपत्ति है। सरोज यादव ने कहा कि इस बार आरजेडी 20 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाएगी और यह मेरा श्राप है कि तेजस्वी यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। उन्होंने भोजपुर की जनता से अपील की कि वे ऐसी राजनीति को नकार दें, जो परिवारवाद पर टिकी हो।