Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंक्राइमझारखंड/बिहारबिहारराजनीति

Bihar election: जन सुराज प्रत्याशी पर हमला, दूसरी गाड़ी में थे, बची जान

कौन है हमलावर, तलाशी, तमाशा और तकदीर

आरा से जितेंद्र कुमार
आरा: भोजपुर जिले में चुनावी माहौल के बीच जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर विजय गुप्ता के काफिले पर हमला कर दिया गया। घटना पिरौटा गांव के समीप हुई, जब डॉक्टर विजय गुप्ता चुनाव प्रचार अभियान से लौट रहे थे। बताया जाता है कि अचानक एक युवक ने उनके कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर चढ़कर गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणी शुरू कर दी।
घटना के समय प्रत्याशी डॉक्टर विजय गुप्ता दूसरी गाड़ी में मौजूद थे, जिस कारण उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं हुई। हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने काफी मशक्कत के बाद हमलावर युवक को काफिले से हटाया। इस दौरान उसने राजनीतिक दल का नाम लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।
घटना के बाद डॉ विजय गुप्ता ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा हम जनता के बीच विकास और जनहित के मुद्दों पर बात कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग लोकतंत्र को हिंसक रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। यह हमला हमारी आवाज को दबाने की कोशिश है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button