Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
दुनिया

बिहार चुनाव 2025: जन सुराज को बड़ा झटका, वोटिंग से पहले उम्मीदवार संजय सिंह BJP में शामिल

पटना: बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले जन सुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मुंगेर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह ने अचानक पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। मंगलवार को उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पहले चरण के मतदान से पहले संजय सिंह के इस फैसले ने मुंगेर की सियासत में हलचल मचा दी है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस कदम से भाजपा को जहां मजबूती मिलेगी, वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

दिलचस्प बात यह है कि संजय सिंह कल तक जन सुराज पार्टी के बैनर तले प्रचार कर रहे थे और प्रशांत किशोर के विकास मॉडल की बात कर रहे थे। लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की।

संजय सिंह ने कहा, “मैंने राज्य के विकास और स्थिर सरकार के हित में भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है, और मैं इस विकास यात्रा का हिस्सा बनना चाहता हूं।”

चुनाव से ठीक पहले जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार का बीजेपी में शामिल होना पार्टी की रणनीति और प्रशांत किशोर की छवि पर असर डाल सकता है। अब देखना होगा कि इस घटनाक्रम का बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग पर क्या प्रभाव पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button