
PATNA : BJP विधायक मिश्रीलाल यादव की विधानसभा सदस्यता पुनः बहाल कर दी गई है। श्री यादव को एमपी एमएलए विशेष न्यायालय ने मारपीट के एक मामले में 27 मई को दो साल की सजा सुनाई थी। वे दरभंगा के अलीनगर विधानसभा से विधायक हैं।
सदस्यता बहाली की अधिसूचना विधानसभा की सचिव ख्याति सिंह द्वारा बुधवार देर रात जारी कर दी है गई। सजा सुनाने के साथ ही विधायक को जेल हो गई थी, जिस वजह से 20 जून को विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। हालांकि इस मामले में विधायक को हाईकोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है, जबकि हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 18 जुलाई को विधानसभा सदस्यता रद्द करने के मामले को निरस्त कर दिया था।