Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: फाइनल वोटर लिस्ट 30 सितंबर को जारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग ने पुष्टि की है कि फाइनल वोटर लिस्ट 30 सितंबर को जारी की जाएगी। इसे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया के तहत तैयार किया गया है। इस सूची में लगभग 7.3 करोड़ मतदाता शामिल होंगे, जिनमें करीब 14 लाख नए वोटर भी हैं।

SIR प्रक्रिया जून 2025 में शुरू हुई थी। इस दौरान राज्य के 7.89 करोड़ पुराने मतदाताओं को दोबारा फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया। 1 अगस्त को ड्राफ्ट लिस्ट जारी हुई, जिसमें 7.24 करोड़ नाम थे। इसमें लगभग 6.5 लाख नाम हटाए गए थे, जो दिवंगत, स्थानांतरित या डुप्लीकेट पाए गए थे। फाइनल लिस्ट आने के बाद चुनावी प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।

चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में 4 और 5 अक्टूबर को पटना दौरे पर जाएगी। माना जा रहा है कि चुनाव तीन चरणों में 5 से 15 नवंबर के बीच होंगे। चुनाव तारीखों की औपचारिक घोषणा 6 अक्टूबर के बाद हो सकती है। तारीखें घोषित होते ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी।

राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों जैसे BJP, JDU, RJD, कांग्रेस, CPI, CPI-M और NPP को वोटर लिस्ट मुफ्त मिलेगी। वहीं, क्षेत्रीय दल और निर्दलीय उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी के लिए शुल्क देना होगा। हार्ड कॉपी के लिए प्रति विधानसभा सीट 100 रुपये और सॉफ्ट कॉपी के लिए 50 रुपये शुल्क लगेगा।

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। फाइनल वोटर लिस्ट के जारी होने के साथ ही चुनावी माहौल और गरम हो जाएगा और सभी की निगाहें चुनावी तारीखों की घोषणा पर टिकी रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button