नशीली दवाओं का बड़ा पर्दाफाश, युवक व नाबालिग गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग-भिलाई पुलिस ने जामुल थाना क्षेत्र में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में लिप्त युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में अल्फाजोलम टैबलेट और कैश बरामद हुआ। आरोपी अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर नशीली दवाइयां बेच रहा था।
पुलिस को शनिवार शाम सूचना मिली कि मंगल बाजार छावनी क्षेत्र में दो युवक सीनू इंजीनियरिंग वर्क्स के सामने नशीली गोलियां बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। मौके पर दबिश देने पर दोनों संदिग्ध भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
जांच में आरोपी ने अपना नाम बिसनाथ बाघ (23) निवासी राजीव नगर बताया। उसके पास से 2760 अल्फाजोलम टैबलेट और 2200 रुपए बरामद हुए। वहीं नाबालिग साथी के पास से 45 टैबलेट, 500 रुपए और 2 मोबाइल जब्त किए गए। कुल मिलाकर 2805 टैबलेट और 4200 रुपए कैश बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत लगभग 14,485 रुपए आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ धारा 21(बी) और 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जामुल थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन विश्वास के तहत क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि नशे के कारोबार में लिप्त अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।