Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
पंजाब/हरियाणाराज्य समाचार

दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन: अनमोल बिश्नोई गैंग के 5 खूंखार शूटर गिरफ्तार, कबड्डी खिलाड़ी की हत्या में थे शामिल

पंजाब 
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस ने कुख्यात आर्जू-अनमोल बिश्नोई और हैरी बॉक्सर गैंग से जुड़े पांच खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वे इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा और लाइन बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक आशु महाजन की हत्या में शामिल रहे हैं. इन सभी शूटर्स को लंबे समय से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस ढूंढ़ रही थी.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का कहना है कि यह गिरोह सुपारी किलिंग, गैंगवार और संगठित अपराध में सक्रिय था. आरोपियों की गिरफ्तारी से गैंग के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. पुलिस अब इनके हथियार सप्लायर, फंडिंग और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
 
बता दें, ताजा मामला चंडीगढ़ में इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या का है, जिनमें ये अपराधी शामिल थे. बिश्नोई गैंग ने उनकी एसयूवी पर हमला कर दिया था. बिश्नोई गैंग ने इंद्रप्रीत सिंह को ‘गद्दार’ बताया था. इंद्रप्रीत की करीब 11 राउंड फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी. इससे पहले इसी गैंग ने नेशनल कबड्डी प्लेयर सोनू नोल्टा की पिंजौर में जून 2025 में गोली मारकर हत्या की थी. इस मर्डर केस की बिश्नोई गैंग ने वीडियो जारी करके जिम्मेदारी ली थी.

वहीं, तीसरा मर्डर केस सितंबर 2025 में अमृतसर में हुआ. यहां हमलावर बाइक पर सवार होकर लाइन बार एंड रेस्टोरेंट पहुंचे थे. इसके बाद ये अंदर घुसे और रेस्तरां मालिक मालिक आशु महाजन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इस मर्डर केस की जिम्मेदारी हैरी बॉक्सर गैंग ने ली थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button