भोजपुरी सुपरस्टार की पत्नी का सियासी दांव… RJD ने खेसारी लाल यादव की पत्नी को दिया छपरा सीट से टिकट, BJP की छोटी कुमारी से होगी कड़ी टक्कर

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. ऐसे में छपरा सीट पर भी आरजेडी और भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस सीट पर सबसे दिलचस्प फाइट देखने को मिलने वाली है. छपरा सीट पर आरजेडी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को मैदान में उतार दिया है वहीं, भाजपा ने इस सीट से स्थानीय नेता छोटी कुमारी को टिकट दिया है.
छपरा सीट पर भाजपा और आरजेडी का महामुकाबला
बता दें कि भाजपा की उम्मीदवार छोटी कुमारी फिलहाल बिहार के सारण जिले में छपरा विधानसभा क्षेत्र में जिले की परिषद अध्यक्ष हैं. भाजपा ने छपरा सीट से विधायक सीएन गुप्ता का टिकट काटकर छोटी कुमारी को वर्तमान में टिकट दिया है. छपरा सीट पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी और स्थानीय नेता छोटी कुमारी के बीच यहां महामुकाबला होने वाला है. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव छपरा के ही रहने वाले हैं ऐसे में उनकी लोकप्रियता का असर भी इस सीट पर देखने को मिलेगा. जानकारी के अनुसार छपरा से वर्तमान विधायक सी.एन. गुप्ता का टिकट क्षेत्र में एंटी-इनकंबेंसी के चलते काटा गया है.
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल की पत्नी चुनावी मैदान में
छपरा से उम्मीदवार बनाए जाने पर खेसारी लाल यादव ने कहा था कि वे बिहार के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें पत्नी को चुनाव में हिस्सा लेने के लिए बहुत मनाना पड़ा था. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पारिवारिक महिला हैं और उनके दो बच्चे भी हैं जिनकी परवरिश में उनकी पत्नी ने कोई कमी नहीं रखी है. ऐसे में उनकी पत्नी का कहना था कि यदि वो चुनावी मैदान में उतरेंगी तो बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगी. जिस पर खेसारी लाल ने उनको समझाया और उनको चुनाव लड़ने के लिए मना लिया. अब वे चुनाव के मैदान में उतरने के लिए तैयार हो गई हैं.
छपरा विधानसभा सीट की कहानी
छपरा विधानसभा सीट लंबे समय से बीजेपी का मजबूत गढ़ रही है. यहां से सी.एन. गुप्ता लगातार दो बार विधायक चुने गए हैं. इस सीट पर यादव, राजपूत, ब्राह्मण, बनिया और मुस्लिम समुदाय के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में सी.एन. गुप्ता ने 75,710 वोट हासिल किए थे, जबकि आरजेडी के रणधीर सिंह को 68,939 वोट मिले थे. यानी जीत का अंतर बहुत अधिक नहीं था. इससे पहले 2015 में भी सी.एन. गुप्ता ने 71,646 वोट पाकर जीत दर्ज की थी, तब रणधीर सिंह को 60,267 वोट मिले थे.
हालांकि, इस बार समीकरण बदले हुए हैं. रणधीर सिंह अब आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो चुके हैं और बगल की मांझी सीट से चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में छपरा सीट पर मुकाबला पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प हो गया है.