छत्तीसगढ़राज्य समाचार
नवरात्रि से पहले सर्व हिंदू समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आपत्तिजनक मूर्ति स्थापन पर की कार्रवाई की मांग

रायपुर। राजधानी में रायपुर में हाल ही में गणेश प्रतिमा को AI स्वरूप देने पर जमकर विवाद हुआ था। वहीं अब नवरात्रि से पहले, “सर्व हिंदू समाज” समूह आज सुबह 11:30 बजे कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में आपत्तिजनक मूर्ति स्थापना और अश्लील गानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
बता दें कि, यह मुद्दा पहले भी गणेश उत्सव के दौरान गणेश प्रतिमाओं को लेकर विवाद का कारण बन चुका है। वहीं अब नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ इस तरह का खिलवाड़ न हो और धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे इसके लिए यह ज्ञापन सौंपा गया है।