
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र में एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। आयर थाना में पदस्थापित एएसआई (A.S.I) प्रभु नाथ सिंह पर 10 वर्षीय बालक के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है। पीड़ित बच्चे का नाम बदला हुआ (सूरज) बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजन की लिखित शिकायत के आधार पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है और आरोपी एएसआई प्रभु नाथ सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने आगे कहा कि पीड़ित बालक का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट रूप से सामने आएगी। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि कानून-व्यवस्था की रक्षा करने वाला ही जब अपराध करने लगे तो आम जनता का भरोसा टूटता है। लोगों ने दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।