
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: केंद्रीय राज्य गृहमंत्री नित्यानंद राय गुरुवार को आरा पहुंचे। इस इस दौरान उन्होंने तेजस्वी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा , तेजस्वी यादव को सोने के चम्मच में खाने वाले और चारा चोर का बेटा कहा तो वही राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पर अपमान करने वालों का बिहार नहीं सहेगा, उनका जवाब जरूर देगा, आगे उन्होंने कहां की राहुल गांधी द्वारा रात में रिहर्सल कराया जाता है कि नरेंद्र मोदी को मंचों से कैसे अपमान करें । करोड़ों का घोटाला करने वाला पार्टी का व्यक्ति बताया है। इस मौके पर गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना ही कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए। रोड शो में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में भाजपा की योजनाओं और विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी विकास और सुशासन का संकल्प लेकर जनता की सेवा कर रही है और आने वाले चुनाव में इसका असर साफ दिखेगा।