
रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा : राष्ट्रीय जनता दल भोजपुर जिला इकाई द्वारा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में “सामाजिक न्याय परिचर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को सामाजिक न्याय, संवैधानिक मूल्यों और संगठनात्मक कार्यशैली के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद भोजपुर जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से सामाजिक न्याय की लड़ाई को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया और पार्टी की विचारधारा के प्रति निष्ठा बनाए रखने पर बल दिया। कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व द्वारा गठित विशेष प्रशिक्षण टीम के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और अलग-अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।
एकजुट रहने की अपील की
मनेर विधायक सह सभापति, लोक लेखा समिति भाई वीरेंद्र ने सामाजिक न्याय की अवधारणा, पार्टी की वैचारिक पृष्ठभूमि एवं इसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और समानता के विचार को लेकर पहुँचें। उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव का जो जिन्न था उसे फिर से साथ लाने की जरूरत है। वो जिन्न अतिपिछड़ा समाज के लोग है। राष्ट्रीय जनता दल ने कर्पूरी ठाकुर के सपने और सामाजिक न्याय की धारा को हमेशा से आगे बढ़ाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने भाजपा को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि बीजेपी के लोग गांधी के दुश्मन और गोडसे को मनाने वाले है। यह बात गांव में पहुंचाना होगा। नीतीश कुमार के राज में बिहार भ्रष्टाचार और अपराध का केंद्र बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर बेरोजगारों को रोजगार, गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए, 200 यूनिट बिजली मुफ्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1500 रुपया, माई बहिन मान योजना के तहत 2500 रुपया दिया जाएगा।
एकजुट रहने की अपील की
वहीं शाहपुर के विधायक राहुल तिवारी ने सभी पंचायतों से आए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि शाहपुर की जनता के लिए दिन रात काम किया जा रहा है। क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, हर गांव में पक्की सड़क, कटाव की समस्या का हल सहित अन्य कार्यों को पूरा कर लिया गया है। विधायक निधि का शत प्रतिशत उपयोग जनता के हित के लिए हर समाज का ध्यान रखते हुए किया गया है। कार्यक्रम में आये प्रदेश के नेताओं का शाहपुर के विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी सहित अन्य स्थानीय राजद नेताओं ने अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान, जिप अध्यक्ष आशा पासवान, जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, हाकिम प्रसाद, शिवप्रसन यादव, प्रो. सियाराम राय, उपाध्यक्ष एकराम आलम, मंटू शर्मा, शैलेंद्र राम, रजनीश यादव, मुराद हुसैन, हीरा ओझा, अनूप मौर्य, सीपी चक्रवर्ती, सोनू राय, ई. रवि आनंद, अरुण यादव, अमित ठाकुर, बबलू राय सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और राजद की नीति, विचारधारा एवं कार्ययोजना को मजबूती से जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।