Ara: रणवीर सेना का पूर्व एरिया कमांडर 2 लाख का इनामी बुटन चौधरी मुंबई से गिरफ्तार

आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: कुख्यात इनामी बूटन चौधरी गिरफ्तार : बुटन चौधरी पर बिहार पुलिस ने 2 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि बूटन महाराष्ट्र में छिपा हुआ है. इसके बाद टीम गठित कर पालघर जिले के वसई-विरार इलाके में छापेमारी की गई. जहां से बूटन को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया जाएगा.
बेलाउर गांव का रहने वाला है
कुख्यात बूटन चौधरी भोजपुर पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी सरगर्मी से तलाश में लगी थी. बूटन चौधरी आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव का रहने वाला है.
कई पुराने मामलों की गुत्थी सुलझेगी
बूटन के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं और अपराध की दुनिया में उसका नाम कुख्यात अपराधियों की लिस्ट में शामिल रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ”उसकी गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों की गुत्थी सुलझ सकती है. साथ ही इलाके में अपराध पर भी नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी.”