
रिपोर्ट –जितेंद्र कुमार
आरा: चरपोखरी प्रखण्ड के पसौर गाॅव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा बैंक में नव पदस्थापित प्रबंधक प्रणव कुमार का अभिनन्दन करते हुए निवर्तमान प्रबंधक चन्दन किशोर को विदाई दी गई। समारोह का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता प्रशान्त सिंह मिंटू ने किया जहां उपस्थित लोगों ने चन्दन किशोर द्वारा सेवा काल के दौरान किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोकप्रिय बताया। मौके पर संजीव कुमार, सन्तोष कुमार, सन्तोष कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, मनोज सिंह, अजय कुमार सिंह, बरमेश्वर सिंह उर्फ मुलुक, विकास मिश्र, राजभजु तिवारी, रामकुमार सिंह, धीरज कुमार, रमेश कुमार एवं जितेन्द्र कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।