
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: जिलापदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश ने गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर पटना फोर लेन पर कायमनगर ओवर ब्रिज के पास, थाना-गीधा से एक बिना नंबर प्लेट की सेंट्रो कार से 207.36 लीटर में विदेशी शराब बरामद किया गया।
वही दूसरी ओर गजराजगंज थाना अंतर्गत बक्सर पटना फोर लेन पर शोभीडुमरा मोड़ के पास से मारुति सुजुकी कंपनी के स्विफ्ट डिजायर कार से कुल 172.800 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया। गिरफ्तार अभियुक्त पुष्परंजन कुमार, पोस्ट कमल राय, सा०-खुसरूपुर, थाना-खुसरूपुर, जिला-पटना, बिहार, एवं राकेश पासवान, पे० सीताराम पासवान, सा० ग्यासपुर वार्ड नंबर 10 थाना शालीमारपुर, जिला-पटना, बिहार, को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
उक्त वाहन से 8 pm grain Whisky 180 ml का 960 पीस एवं Officer’s Choices 180 ml का 1152 पीस बरामद किया गया, जब्त कुल शराब की मात्रा 380.160 लीटर है। जब्त अवैध विदेशी शराब का बाजार मूल्य करीब 6 लाख के करीब आँका गया। जब्त शराब को उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, के साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।