
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर माउंट लिट्रा ज़ी विद्यालय बामपाली आरा की तरफ़ से भोजपुर शहर के न्यू पुलिस लाइन के पुलिस मैदान में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक श्रेयांश जैन, मुख्य अतिथि मनोज सुधांशु (डी एस पी ,ट्रैफिक), विजय कुमार (डी एस पी,नगर), उपप्राचार्य विजय कुमार, प्रधानाध्यापक रत्नेश चौबे, शिक्षक गण और छात्र गण मौजूद थे। विद्यालय निदेशक ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, शॉल और स्मृति चिह्न प्रदान कर किया। मैराथन में हर हाउस के दसवीं से बारहवीं कक्षाओं के बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। इसके माध्यम से बच्चों ने अपनी खेल भावना और शारीरिक स्वस्थता का प्रदर्शन किया। इसमें बालक वर्ग में येलो हाउस के स्नेहिल ने प्रथम,नमन ने द्वितीय तथा अतुल राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं बालिका वर्ग में रेड हाउस की रुचि ने प्रथम स्थान तथा ग्रीन हाउस की अपराजिता ने द्वितीय और खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार से सम्मानित भी किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि ये एक खेल है। अगर आज कोई दौड़ में पीछे रह गया तो कल को वही दौड़ में आगे भी हो सकता है। उन्हें हार से निराश नहीं होना चाहिए। मंच संचालन का कार्य रेखा मैम और सुशील सर ने किया।धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।