Ara: कुंजनाथ ब्रह्मबाबा के स्थापना दिवस पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन
आसपास के जिलों की कीर्तन मंडलियां भी होंगी शामिल

,
आरा/शाहपुर: स्थानीय प्रखंड के सहजौली गांव स्थित कुंजनाथ ब्रह्मबाबा के स्थापना दिवस के अवसर पर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ग्रामीणों द्वारा संकीर्तन कर शुरुआत की गई। जिसका नेतृत्व आनंद कुमार ओझा उर्फ बच्चा बाबा एवं उनके टीम के सदस्यों द्वारा किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने भी भाग लिया। जिसके उपरांत संकीर्तन मंडलियों द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। 24 घंटे तक चलने वाले अखंड हरी नाम संकीर्तन के शुभारंभ के पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधान पूर्वक पूजा अर्चना ग्रामीण श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। संकीर्तन में बक्सर, बलिया व भोजपुर के नामी ग्रामीण संकीर्तन गायको की मंडली संकीर्तन में भाग लेगी। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा भव्य तैयारी भी की गई। आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थापना दिवस समारोह काफी भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। पूर्णाहुति पर भंडारे का आयोजन किया जायेगा। साथ ही साथ प्रसाद वितरण भी होगा।