
रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा : गड़हनी स्थित वर्मा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नर्सों के अद्वितीय योगदान को सम्मानित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन डॉ. डी. के. सिंह ने की तथा निदेशक डॉ. स्मिता सिंह मुख्य अतिथि रहीं। अपने संबोधन में उन्होंने नर्सिंग को मानवता का संरक्षक बताया। प्राचार्या और शिक्षकों ने समर्पित नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित करते हुए उनकी निःस्वार्थ सेवा की सराहना की। छात्रों द्वारा प्रेरक भाषण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नुक्कड़ नाटक और दीप प्रज्वलन के माध्यम से नर्सिंग सेवा के मानवीय पहलुओं को उजागर किया गया। कार्यक्रम में शिक्षण व गैर-शिक्षण स्टाफ समेत सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वर्मा कॉलेज निरंतर स्वास्थ्य शिक्षा में उत्कृष्टता और मानवीय मूल्यों की भावना के साथ भावी स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार करने में जुटा है।