Ara: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय की बैठक आयोजित

आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 का आगाज भोजपुर जिला में आज हो चुका है। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित इस कार्यक्रम के अनुरूप स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए टीम आज भोजपुर जिला पहुंच चुकी है। गांव में सर्व प्रारंभ के पूर्व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण की पूरी टीम जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सभी सदस्य के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड सम्यक उपस्थित रहे। इस बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। साथ ही सर्वेक्षण के लिए आई टीम को हर संभव सहायता करने का निर्देश सभी स्वच्छ प्रखंड समन्वयकों को दिया गया। साथ ही जिला जल एवं स्वच्छता समिति को भी इसके लिए समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया गया। बैठक के पश्चात टीम अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न पंचायत का आज भ्रमण करेगी। जिन पंचायत में आज स्वच्छ सर्वेक्षण किया जाएगा। उसमें उदवंतनगर के एक गांव आरा सदर के दो तथा कोईलवर के दो गांव शामिल हैं।