
रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा/शाहपुर: प्रखंड परिसर में दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह व रेफ़रल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डा. अतिउल्लाह अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। प्रमाणीकरण शिविर में जिले से आए चिकित्सकों की दल द्वारा 42 दिव्यांगजनों की जांच की गई। जांचोपरांत दिव्यांगजनों को बताया गया कि दिव्यांगता प्रमाणीकरण सर्टिफिकेट एक पखवारे के भीतर प्राप्त हो जाएंगे।