Ara : डीसी ने महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया

रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा बिहार सरकार की योजनाओं को महिलाओं तक पहुंचाने को लेकर महिला संवाद की आज से विधिवत शुरुआत की गई है । इस अभियान का उद्देश्य मुख्य रूप से राज्य की महिलाओं को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है और उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है इसको लेकर आज बिहार की राजधानी पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 50 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन
वहीं भोजपुर जिले के जिला अधिकारी कार्यालय के सभागार में भी महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर भोजपुर के जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि इस महिला संवाद के तहत महिला सशक्तिकरण नीति 2015 के अलावे शराबबंदी आरक्षण दहेज उन्मूलन बाल विवाह निषेध मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना जैसी योजनाओं की जानकारी उन लोगों तक पहुंचाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ताकि वह समझ में अपनी भूमिका को निभाएं और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक