
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के भोजपुर जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने आरा सर्किट हाउस में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है युवा आयोग। लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास)के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने सदन से अपने लेकर सड़क तक युवा आयोग के गठन तक आंदोलन और आवाज उठाते रहे। बिहार राज्य युवा आयोग हमारे नेता के संघर्ष के प्रतिफल है ये हमारे पार्टी की जीत है और हमारे नेता ने बिहार सरकार को सुझाव दिया था कि किसी भी सरकार राज्य या देश का स्तंभ है। युवा और युवा की हित की बात बिना सोचे हम राज्य को विकसित नहीं कर सकते है। बिहार के युवा फर्स्ट होंगे तब ही हमारी सरकार फर्स्ट होगी, हमारा बिहार राज्य फर्स्ट होगा।
चिराग पासवान युवा बिहारी है और वे हमेशा युवाओं की बात करते है तथा उनके कल्याण की बात करते रहते है। इस लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट से राज्य युवा आयोग की मंजूरी दे दी है। इसलिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राजग के सभी घटक दलों के प्रति आभार प्रकट करता हूं साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नीतिओ के जीत पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। राज्य युवा आयोग के गठन हो जाने से युवा को हर क्षेत्र में विकास के मार्ग प्रस्त्र होगा। इससे युवाओं में रोजगार शिक्षा और कला के क्षेत्र में समुचित विकास होगा। ये आयोग युवाओं के हित में काफी मददगार साबित होगा, ये सरकार का युवाओं के प्रति एक क्रांतिकारी कदम है, ये युवाओं के सशक्तिकरण एवं आत्म निर्भरता के दिशा में एक सराहनीय एवं क्रांतिकारी कदम है। युवा आयोग से युवाओं का बदलेगा तकदीर। एनडीए गठबंधन जो कहती है वो करती है वो चाहे गरीबों का पक्के मकान, वृद्धा पेंशन की बढ़ोतरी आदि।
ये थे उपस्थित
प्रेस वार्ता में शामिल लोगों में सुरेंद्र आजाद प्रदेश सचिव, विजय सिंह प्रदेश प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, यादव रामसकल भोजपुरिया प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, दीपू गुप्ता प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ, अमित सोलंकी प्रदेश महासचिव छात्र प्रकोष्ठ, हरिओम गुप्ता प्रदेश सचिव संसदीय बोर्ड, पिंटू तिवारी जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, मनोज पासवान जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, राजेश साहू जिला अध्यक्ष संसदीय बोर्ड, विकाश सिंह जिला अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ, प्रमोद पासवान जिला अध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ, रमेश रेशमिया जिला अध्यक्ष खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, डॉक्टर प्रवीण कुमार जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, विनोद कुमार जिला जिला उपाध्यक्ष, संजय पासवान जिला उपाध्यक्ष, कुंवर उपेंद्र सिंह पूर्व संगठन मंत्री, संजय प्रसाद, प्रकाश कुमार, संजू पासवान, राजेश कुशवाहा, राहुल पांडे, रणजीत टाइगर, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, पिंटू रजक, के डी पासवान, अविनाश सिसोदिया, सहित कई पार्टी के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।