Ara: बिहार बंद के समर्थन में प्रचार रथ रवाना, मशाल जुलूस निकला गया

आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: भाई दिनेश पूर्व विधायक जगदीशपुर भोजपुर ने बिहार बंद के समर्थन में प्रचार रथ को रवाना किया । प्रचार रथ जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी चौक, चौराहों से होकर गुजरा। नुक्कड़ सभा कर आम जनता से बिहार बंद में शामिल होने की अपील की गई । प्रचार रथ बिहिया स्टेशन से रवाना हुआ । जगदीशपुर नया टोला मोड़ से वीर कुंवर सिंह किला गेट तक मशाल जुलूस निकाला गया। जगदीशपुर के पूर्व विधायक ने आम जनता से बिहार बंद में शामिल होने को कहा। उन्होंने कहा कि यह बिहार बंद आपके मताधिकार को बचाने के लिए हो रहा है और सभी लोगों का समर्थन आवश्यक है। बिहार बंद का उद्देश्य चुनाव आयोग द्वारा गरीब और वंचित वर्गों के वोटों को दबाने की साजिश के विरुद्ध आवाज उठाना है। इस आंदोलन में शामिल हों और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हों। कार्यक्रम में उमाशंकर सिंह, हृदयानंद सिंह, लाल बहादुर सिंह, सुबास यादव, टुनटुन सिंह, नायक सिंह, बिरेंद्र सिंह, श्याम बाबू सिंह, राजू यादव, मो जमील खा, रबी यादव, अंजनी सिंह, कमलेश सिंह, रोहित कुमार, देवेंद्र ठाकुर, रमेश राम, गुंजन शर्मा, सुखदेव बैठा सहित दर्जनों लोग थे।