Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
छत्तीसगढ़

दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी… पिता के नाम सुसाइड नोट लिखकर छत से लगाई छलांग

जगदलपुर। Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के करपावंड की रहने वाली महिला ने सुसाइड नोट अपने पापा को लिखा फिर छत से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। यह पूरा मामला करपावंड थाना क्षेत्र का है। वहीं पुलिस ने महिला के पति सतेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, बस्तर जिले करपावंड निवासी सत्येंद्र गुप्ता से 12 साल पहले बिहार के रोहतास निवासी सृष्टि उर्फ प्रिया गुप्ता की शादी हुई थी। लेकिन शादी के 12 साल बाद भी ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। जिससे तंग आकर सृष्टि ने अपने पिता के नाम सुसाइड नोट लिखकर छत से कूदकर अपनी जान दे दी।

मृतका ने लिखा कि, आदरणीय पापा, मैं बहुत परेशान हूं, मुझे मेरे ससुराल वाले घसीटकर मारते हैं। दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते हैं। आप लोगों को भी गालियां देते हैं। मुझे यहां बिल्कुल भी प्यार नहीं मिलता है और आज ये मेरा चीरहरन किए। सुबह 7:35 बजे का CCTV फुटेज देखना जिसमें सारा सबूत मिल जाएगा, पापा मैं तंग आ गई हूं। इसलिए अब बहुत दूर जा रही हूं, आप अपना ख्याल रखना।

मृतका ने सुसाइड में बताई आपबीती

महिला ने अपने सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि, मेरी तबियत खराब रहती है, कमर, सिरदर्द हमेशा होता है। लेकिन पति कभी भी डॉक्टर के पास लेकर नहीं जाता है और कहने पर मारता- पिटता है। ससुराल वाले कहते हैं कि, तेरे पिता ने तुझे कुछ नहीं दिया। मृतका बेटी ने अपने पिता को आगे कहा कि, आप 15 अक्टूबर की सुबह 7:35 का CCTV फुटेज देखिएगा। जिसमें घर वाले मेरी पिटाई कर रहे हैं और यही सबसे बड़ा सबूत है। अब मैं सहन नहीं कर सकती और थक चुकी हूं।

 ASP ने दी मामले की जानकारी

Jagdalpur News: सृष्टि के पिता की शिकायत पर करपावंड थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले को लेकर ASP महेश्वर नाग ने कहा कि, महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि, अलग-अलग लोगों से बयान लेने के बाद आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 108 , 115 (2), 296, 351 (2) समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button