Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

किसानों की कर्जमाफी पर अजित पवार का विवादित बयान, ‘इन्हें ही CM बना दो’ कहकर मचा दी सियासी हलचल, जानिए क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का मराठवाड़ा दौरा बुधवार को चर्चा में आ गया, जब उन्होंने किसानों के सवाल पर विवादित प्रतिक्रिया दी। भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों से बातचीत के दौरान एक किसान ने कर्जमाफी की मांग पूछी, तो पवार ने गुस्से में कहा, “बना दो उसे मुख्यमंत्री।”

मराठवाड़ा में हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ से किसानों की फसलें और घर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। विपक्ष लगातार सरकार से ‘सूखा’ घोषित कर तत्काल राहत देने की मांग कर रहा है और केंद्रीय मदद की अपेक्षा कर रहा है।

बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा

अजित पवार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे, तभी किसानों के सवाल पर उनका जवाब सामने आया। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वे राजनीति नहीं करते और जरूरतमंदों की मदद में सरकार पीछे नहीं है। पवार ने बताया कि राज्य सरकार ‘लाडकी बहिन’, बिजली बिल माफी और संजय गांधी निराधार योजना जैसी योजनाओं के जरिए किसानों की मदद कर रही है।

किसानों को हर संभव मदद

पवार ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार केंद्रीय मदद मांगेगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को औपचारिक पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने बीड और आसपास के जिलों में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे और नष्ट हुई फसलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर जल्द रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

पवार का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया। विपक्ष ने इसे संवेदनहीनता बताया, जबकि समर्थकों का कहना है कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और सरकार लगातार किसानों की मदद कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button