Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

अजिंक्य रहाणे को दोस्त की बहन से हुआ प्यार, 7 साल एक दूकरे को किया डेट, जानें दोनों की लव स्टोरी

नई दिल्ली. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और राधिका धोपावकर की लव स्टोरी काफी मजेदार हैं. राधिका रहाणे की बहन की दोस्त थी. दोनों बचपन से ही एक दूसरे को जानते थे किसे पता था कि रहाणे और राधिका को एक दूसरे से प्यार हो जाएगा और दोनों शादी भी करेंगे. आइए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी और शादी का वह मजेदार किस्सा भी जब रहाणे अपनी शादी में जींस पहनकर चले आए थे.

वे दोनों मुंबई के मुलुंड में एक ही मोहल्ले में पले-बढ़े और अक्सर घर और स्कूल में मिलते थे. कम उम्र से ही उनके बीच एक गहरा रिश्ता बन गया था. फिर कॉलेज की नजदीकियों और साथ में घूमने-फिरने के बाद साल 2007 के में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. शादी से पहले दोनों ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. मालूम हो रहाणे और राधिका एक ही सोसाइटी में रहते थे. रहाणे की बहन और राधिका दोनों कॉलेज फ्रेंड थीं.

रहाणे ने 26 सितंबर 2014 को मुंबई में एक पारंपरिक मराठी समारोह में शादी की थी. जिसमें परिवार और कई क्रिकेटर्स भी शामिल हुए. कार्यक्रम में 1500 से अधिक लोग शामिल हुए थे. मजेदार बात तो यह है कि रहाणे करने के लिए टी-शर्ट और जींस पहनकर पहुंचे थे. हालांकि, इसके बाद राधिका नाराज हो गई थी फिर रहाणे ने पूरे शादी वाले कपड़े पहनकर एंट्री की थी. फिर इस कपल ने अक्टूबर 2019 में बेटी आर्या और अक्टूबर 2022 में बेटे राघव का स्वागत किया.

राधिका ने मुंबई के विनायक गणेश वाज़े कॉलेज से इंटीरियर डिज़ाइन की पढ़ाई पूरी की है. राधिका रहाणे के मैचों और दौरों पर लगातार मौजूद रहती हैं और उनकी सबसे बड़ी फैन मानी जाती हैं. 2023 में रहाणे को WTC फाइनल के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. राधिका ने चोट के दौरान उनके धैर्य सराहना की थी. रहाणे फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन आईपीएल में वह अब भी एक्टिव हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button