
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: बिहार के भोजपुर जिले में रेल यात्रियों की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कोईलवर अब्दुल बारी पुल के पास शनिवार को बदमाशों ने एक छात्र से मोबाइल छीनने के बाद उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घायल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना में घायल युवक की पहचान सारण जिले के ठीका गांव निवासी प्रिंस कुमार (25) के रूप में हुई है। प्रिंस बीसीए पार्ट थर्ड का छात्र है और पढ़ाई के सिलसिले में आरा अपने दोस्त से मिलने गया था। आरा से लौटते समय उसने पैसेंजर ट्रेन पकड़ी थी और चांदी कोसीहान गांव स्थित अपने मामा के घर जा रहा था। प्रिंस ने बताया, “कोईलवर स्टेशन से कुछ पहले, जब ट्रेन की स्पीड कम थी, कुछ युवक चलती ट्रेन में चढ़ गए. उन्होंने अचानक झपटा मारकर मेरा मोबाइल छीन लिया। प्रिंस ने बताया कि जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मुझे धक्का देकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया।” इसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 को सूचित किया, जो मुझे phc ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आरा रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।