राधिका यादव की बेस्ट फ्रेंड ने बताया सच, पेरेंट्स करते थे रोक-टोक, उसे होने लगी थी घुटन

इंटरनैशनल टेनिस प्लेयर और टेनिस कोच राधिका यादव की उनके पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. राधिका के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी-रिश्तेदार बेटी की कमाई खाने के ताने देने लगे थे, इसलिए उसने ये कदम उठाया. अब राधिका की बेस्ट फ्रेंड और टेनिस प्लेयर हिमांशिका सिंह ने बताया है कि राधिका के घरवाले उस पर बहुत ज्यादा रोकटोक लगाते थे. वो पुरातनपंथी थे और उनकी वजह से राधिका को घुटन होने लगी थी
हिमांशिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया. उसमें उन्होंने बताया, ‘मेरा नाम हिमांशिका सिंह है. राधिका यादव मेरी बेस्ट फ्रेंड थी और 8-10 साल से हम बहुत क्लोज़ थे और अब मैंने उसे खो दिया…मुझे लगा नहीं था कि मैं इस चीज़ के बारे में इतनी जल्दी बात करूंगी पर मेरे पास और कोई चॉइस नहीं है. मैं ये वीडियो इसलिए बना रही हूं ताकि आप जान पाएं कि राधिका यादव कैसी थी. वो एक काइंड सोल थी. वो बहुत स्वीट थी, बहुत ज्यादा इनोसेंट थी.’
हिमांशिका ने बताया कि राधिका पिछले 18 साल से टेनिस खेल रही थी. उसे फोटोज़ खिंचवाना, वीडियोज़ बनवाना बेहद पसंद था. हिमांशिका ने बताया कि राधिका का जो वीडियो वायरल है वो एक नॉर्मल म्यूज़िक वीडियो था. ये वीडियो एक-दो साल पहले शूट हुआ था और शूट के लिए खुद उसके पापा ने उसे ड्रॉप किया था. हिमांशिका ने कहा, ‘उसके बाद भी उसके कई सारे शूट्स थे, जो धीरे-धीरे कम होते गए क्योंकि उसके पेरेंट्स बहुत ज्यादा ऐसे सोचते थे कि लोग क्या कहेंगे. उनके ऊपर शुरू से ही समाज का प्रेशर बहुत ज्यादा था. वो हमेशा से ही ऑर्थोडॉक्स थे.’
हर बात पर रोकटोक करते थे राधिका के पेरेंट्स
हिमांशिका ने बताया, ‘वो बहुत टाइम से अपने घर पर सफर कर रही थी. उसे घर पर घुटन महसूस होती थी. ऐसे कौन ही रहना चाहेगा यार, हर चीज़ का एक्सप्लेनेशन देना कि क्यों कर रहे हैं, क्या कर रहे हैं, किससे बात कर रहे हैं. मुझे याद है कि वीडियो कॉल्स पर भी उसको दिखाना पड़ता था कि देखो हिमांशिका से मेरी बात हो रही है. उसकी एकैडमी उसके घर से मुश्किल से 50 मीटर दूर थी, फिर भी उसके घर पर आने का टाइम
फिक्स था कि इससे लेट नहीं हो सकती.’
राधिका के प्रेम संबंध की अफवाहों पर क्या बोलीं हिमांशिका?
राधिका यादव के म्यूजिक वीडियो सामने आने के बाद लोग लिख रहे हैं कि वो उसके लीड एक्टर इमान उल हक के साथ रिलेशनशिप में थी. इसे लेकर हिमांशिका ने पूछा कि क्या किसी के पास इस बात का कोई सबूत है? हिमांशिका ने कहा कि राधिका के घर में इतनी ज्यादा रोक-टोक थी कि वो किसी से भी बात नहीं करती थी. वो केवल अपने पेरेंट्स के साथ दिखती थी. मैंने कभी उसे किसी और से बात करते नहीं देखा.’