ग्रामीणों का एक्शन मोड: दियालपुर में नशे के खिलाफ नाकाबंदी, हथियारबंद युवक धराया

जालंधर
जालंधर से सटे गांव दियालपुर में नशे के बढ़ते कारोबार और लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज चार गांवों के लोगों ने आपसी सहमति से सड़क पर नाकाबंदी कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि नशेबाजों और नशा तस्करों ने इलाके में दहशत का माहौल बना रखा है, जिससे आम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।
नाकाबंदी के दौरान ग्रामीणों ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार युवकों को रोका। इस बीच एक युवक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पकड़े गए युवक के पास से तेजधार हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। युवक की मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट भी नहीं थी, जिससे ग्रामीणों का शक और गहरा गया। बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नशे की वजह से गांव में अपराध तेजी से बढ़े हैं। आए दिन इस मार्ग पर लूटपाट की घटनाएं हो रही थीं। महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा था। कुछ दिन पहले एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका से रास्ते में मोबाइल और नकदी छीन ली गई थी, वहीं एक बुजुर्ग को हथियार दिखाकर उसकी सोने की अंगूठी लूट ली गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि नशे के आदी और असामाजिक तत्व हथियारों के साथ गांव में आते हैं, वारदात को अंजाम देते हैं और लूटे गए पैसों से दोबारा नशा खरीद लेते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में खुद को दोस्त से मिलने आया बताया, लेकिन जब उससे दोस्त का पता पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। इससे ग्रामीणों का शक और पुख्ता हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गांवों में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।



