घर सो रहे युवक पर खिड़की से दाग दी ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

खगड़िया: परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव में शनिवार देर रात अपराधियों ने 30 वर्षीय ड्राइवर सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। सुनील कुमार, पिता कर्पूरी सिंह, घर में अकेले सोए थे। देर रात अपराधियों ने खिड़की से तीन गोलियां दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह जब पड़ोसियों ने सुनील को बाहर नहीं देखा तो उन्हें जगाने पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा गया तो सुनील खून से लथपथ पड़े थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। घटनास्थल से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सुनील का ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था, हालांकि पुलिस ने सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि “मामले की सघन पड़ताल की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।”
हाल के दिनों बढ़ी घटनाएं
खगड़िया जिले में पिछले कुछ महीनों में लगातार आपराधिक वारदातें सामने आई हैं, जिससे इलाके की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
अगस्त 2025: चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर फ्लाईओवर पर नीरज कुमार की गोली मारकर हत्या।
जून 2025: पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव में घर में घुसकर मां-बेटे की हत्या, वजह पुरानी रंजिश और जमीन विवाद।
जुलाई 2025: बेलदौर थाना क्षेत्र में टेंट कर्मचारी राजू कुमार की बर्बर हत्या, रंजिश की आशंका।
जून 2025: किसान की बासा पर सोते समय चार गोलियों से हत्या।
सितंबर 2025: अलौली थाना क्षेत्र में राजद विधायक के ड्राइवर की हत्या, घटना स्थल पुलिस पिकेट से महज कुछ दूरी पर।