
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: राहुल गाँधी का आगामी 30 अगस्त को आरा आगमन की तैयारी एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अमित कुमार द्विवेदी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट कुणाल पाण्डेय ने किया। बैठक में आगामी 30 अगस्त को राहुल के स्वागत की तैयारी को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। सभी वक्ताओं ने अध्यक्ष को बारी बारी से अपने-अपने स्वागत प्वाइंट को अवगत कराया।
बैठक में सुरक्षा के मद्देनजर सभी पहलुओं पर बारीकी से चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष ने सभी उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि आदरणीय नेता के स्वागत में समय से पहले आप सभी अपने अपने निर्धारित समय पर पहुंच जाएंगे और सभी के हाथों में कांग्रेस का झंडा हर हाल में रहनी चाहिए। उन्होंने सभी वालंटियर को निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति के समाधान के लिए आप मुस्तैदी से डटने का काम करेंगे।
बैठक में मुख्यतः डॉ. शशि कुमार सिंह, त्रिवेणी सिंह, प्रो. अरुण सिंह, डॉ अमित कुमार द्विवेदी, घनश्याम उपाध्याय, प्रेम प्रकाश पाण्डेय उर्फ झुन्नू, डॉ श्रीधर तिवारी, पुष्पेंद्र साहू, राजदेव यादव, रजी अहमद, अभिषेक द्विवेदी, अशोक यादव, मालती पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, डॉ भानु प्रताप सिंह उर्फ मुकुल, आनंद तिवारी, रंजीत यादव, ओपी सिंह, सूर्य प्रकाश, उपेंद्र कुमार सिंह, बीरेंद्र मिश्रा, मुकेश चंद्रवंशी, राजेश कुमार, गजेंद्र चौधरी, शिव शंकर चौबे, मोहमद शाकिर, मुन्ना सिंह मुखिया, मालती पाण्डेय, मुकेश चंद्रवंशी, बिजली बाबा, क्लारेंस टोपो, मनीष सिंह डूडल, मनोज कुमार अंजनी, डॉ ब्रजेश सिंह यादव, राकेश कुमार त्रिपाठी, साकेत तिवारी, अभिषेक तिवारी उर्फ गोलू, चितरंजन सिंह मुन्ना, लालमोहन सिंह शत्रुघ्न, मनोज कुमार अंजनी, रामानुज दुबे, अविनाश मिश्रा, रामानुज दुबे, संपत सिंह, अब्दुल सलाम कुरैशी, गोपाल कृष्ण गोखले, डॉ संजीव कुमार पाण्डेय, राकेश कुमार पाण्डेय, आनंद तिवारी, घनश्याम चौधरी, सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।