बिहार
Ara : रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, सड़क पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार
आरा: राम भक्तों को जिस दिन का इंतजार था वह दिन आज आ ही गया जिसका इंतजार लोगों को था। आरा शहर में लगातार 25वें वर्ष रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई है। रामगढ़िया में भगवान श्री राम की आरती के बाद संत शिवनाथ दास महाराज के नेतृत्व में निकाली गई। जुलूस में लाखों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए । राम भक्तों का उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था। विशाल रथ पर सवार होकर जुलूस का नेतृत्व कर रहे महाराज जी का जगह-जगह आरती और पूजन किया जा रहा था । पूरा आरा शहर राम की भक्ति में रम गया है । इस वर्ष की शोभा यात्रा काफी ऐतिहासिक है । शोभा यात्रा में चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहन पर राम भक्त सवार थे।