Jamtara : रेलवे लाइन पर मिली 40 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

हावड़ा : नईदिल्ली मुख्य रेल खंड पर आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सीतारामपुर जीआरपी नें रुपनारायणपुर और चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के बीच अंजनी फैक्ट्री के निकट अप रेलवे लाइन पर बुधवार को 40 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश नग्न हालत में बरामद की है। घटना पर रहस्य बना हुआ है कि महिला कि ट्रेन कि चपेट में आने से मौत हुई या किसी नें उसकी हत्या कर शव यहां पटरी पर फेंक दिया है। सीतारामपुर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर नरेन्द्रकुमार, मिहिजाम थाना के सब इंस्पेक्टर बिजन राम के मुताबिक लोकल ट्रेन के पायलट नें पटरी पर शव मिलने कि सूचना कंट्रोल को दी।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल भेज दिया गया है
महिला के शरीर पर कोई कपड़े नहीं है, पटरी के किनारे कुछ कपड़े बिखरे पड़े है, महिला का सर और पैर पूरी तरह से चूर हो चूका है कि पहचान पाना मुश्किल है, आशंका है कि झारखंड पश्चिम बंगाल बॉर्डर इलाका होने के कारण यह इलाका काफ़ी संदिग्ध और संवेदनशील है, सम्भवतः किसी अपराधी नें महिला कि अन्यत्र हत्या कर गुमराह करने कि नियत से पटरी पर फेंक दिया है जिसे ये हत्या नहीं दुर्घटना प्रतीत हो, रेल पुलिस नें शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल भेज दिया है, रेल पुलिस पूरे मामले कि गहराई से जांच करने में जुटी है, पुलिस के मुताबिक शव कि शिनाख्त के बाद ही घटना से पर्दा हट पायेगा। घटना से इलाके में लोग स्तब्ध है, इससे पहले भी इस इलाके में ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है, सीमा क्षेत्र का लाभ उठाकर कई अपराधी बचते रहे है।