
निगरानी ने राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, परिमार्जन के लिए 48 हजार मांगे थे, कार्रवाई के बाद घूसखोर की बिगड़ी तबीयत
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा:बिहार के भोजपुर जिले के पीरों ब्लॉक से पटना निगरानी की टीम ने गुरुवार को एक राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी टीम ने रिश्वत लेते पकड़े गए राजस्वकर्मी को आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर अपने साथ पटना ले गए। बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मचारी जमीन के परिमार्जन और दाखिल खारिज के नाम पर मोटी रकम का मांग किया था, जिसमें आज एडवांस के तौर पर 20 हजार रुपए शिकायत कर्ता से ले रहा था, तभी निगरानी की टीम मौके पर पहुंची और रुपए लेते रंगे हाथ कर्मचारी को पकड़ लिया। गिरफ्तार कर्मचारी जिले के पीरों प्रखंड कार्यालय में बतौर राजस्व कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। जिसका नाम राजा कुमार दास है और वह मधुबनी जिले का रहने वाला है। जबकि राजस्व कर्मी के खिलाफ पटना निगरानी विभाग में शिकायत करने वाला शख्स महावीर जी है। जो पीरों प्रखंड के बैसाडीह गांव के रहने वाले हैं।
45 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई
निगरानी विभाग में राजस्व कर्मचारी के खिलाफ शिकायतकर्ता महावीर जी की मानें तो उनका करीब 129 डिसमिल जमीन पीरों ब्लॉक के नोनार मौजा में है। जिसका परिमार्जन पहले से था और 2021-22 तक राशिद भी कटा हुआ था, शेष 37 डिसमिल जमीन का परिमार्जन और दाखिल खारिज दोनों करना था। इसके लिए वह लागातार कई दिनों से ब्लॉक का चक्कर काट रहे थे। इस बीच उनसे ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास द्वारा जमीन का परिमार्जन और दाखिल करने के नाम पर उनसे 45 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। जिसकी शिकायत महावीर जी ने पटना निगरानी विभाग में लिखित आवेदन के साथ दिया और विभाग से न्याय की गुहार लगाई।
लिखित शिकायत दर्ज कराई थी
इसके बाद निगरानी डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने पीरों ब्लॉक पहुंचा और 20 हजार रुपए रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को रंगे हाथ धर दबोचा। वहीं निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता महावीर जी ने पटना निगरानी विभाग को पीरों ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास उनके जमीन के परिमार्जन और दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद टीम पीरों ब्लॉक पहुंची और राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को 20 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया। आगे इसमें अग्रतर अनुसंधान किया जाएगा और इसमें जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।