Radhika Yadav: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या, पिता ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Tennis Player Radhika Yadav Shot Dead: भारत की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गई है. किसी और ने नहीं बल्कि खुद के सगे पिता ने राधिका की गोली मारकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
सूत्रों के अनुसार, राधिका को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि, इस घटना के पीछे की असली वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है. बहरहाल, मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी बरामद कर ली. बताया जा रहा है कि घटना दोपहर 12 बजे सेक्टर 57 के मकान में अंजाम दी गई है.
कौन थीं राधिका यादव?
राधिका यादव एक उभरती हुई राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं. उन्होंने कई मेडल जीत कर परिवार का नाम ऊंचा किया था. मगर, ऐसा क्या हुआ होगा कि सगे पिता ने ही राधिका को एक के बाद एक तीन गोलियां मार दीं. यह सवाल हर किसी के जहन में है. राधिका का जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था और वे हरियाणा राज्य से थीं. उन्होंने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई आईटीएफ और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट्स में भाग लिया था. उनकी करियर-हाई ITF रैंकिंग लगभग 1638 रही है.
उन्हें भारत की नई पीढ़ी की संभावनाशील महिला खिलाड़ियों में गिना जाता था. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसा क्या ही हो गया. आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. पारिवारिक पृष्ठभूमि, मानसिक तनाव या अन्य किसी पहलू से संबंधित कारणों पर भी जांच की जा रही है