Suicide after marriage: प्रेमिका से रजिस्टर्ड मैरिज के कुछ घंटे बाद ही युवक ने की खुदकुशी, जांच में उठे कई सवाल

कोलार जिले में एक युवक ने जिस लड़की से प्यार किया, उसी से शादी भी की. लेकिन शादी के कुछ घंटे बाद ही उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यह घटना उस वक्त हुई जब सब खुश थे, जश्न का माहौल था और नए जीवन की शुरुआत मानी जा रही थी. लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये नई शुरुआत इतनी जल्दी खत्म हो जाएगी.
शादी के दिन ही कर ली आत्महत्या
हरीश बाबू नाम का युवक कोलार शहर का रहने वाला था. उसने अपनी प्रेमिका से रजिस्टर्ड मैरिज की थी. शादी के दिन सब कुछ ठीक था, किसी को कोई शक नहीं था कि वह कोई गलत कदम उठाएगा. लेकिन उसी रात हरीश ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस खबर से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे शहर में मातम छा गया.
तीन दिन की छुट्टी ली थी, लेकिन वापस लौटे कफन में
हरीश ने शादी के लिए तीन दिन की छुट्टी ली थी. वह खुश नजर आ रहा था. लेकिन शादी के बाद जो हुआ, उसने सभी को हिला दिया. परिवार और रिश्तेदार अभी भी इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने अपनी ही शादी की रात जान दे दी.
शादी का फैसला क्या वाकई खुद का था?
पुलिस जांच में पता चला है कि हरीश पहले इस शादी के लिए तैयार नहीं था. उसने शादी से इनकार भी कर दिया था. लेकिन लड़की के परिवार की तरफ से दबाव बना, और अंत में हरीश ने रजिस्टर्ड शादी के लिए हामी भर दी. अब सवाल उठ रहा है कि क्या उसने ये शादी दिल से की थी या सिर्फ समाज और रिश्तेदारों के डर से.
शराब के नशे में किया आत्महत्या का फैसला?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हरीश ने आत्महत्या से पहले शराब पी थी. पुलिस को शक है कि शराब के नशे में उसके दिमाग में नकारात्मक विचार आए और उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. हालांकि, अभी इस बात की पूरी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
सुसाइड नोट नहीं मिला
पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसी वजह से अब लड़की के परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये समझना चाहती है कि क्या शादी के बाद कोई बहस हुई थी या फिर हरीश किसी और वजह से मानसिक तनाव में था.