Success Story: बिना कोचिंग UPSC Topper, 22 की उम्र में बनी IAS, आइए जानते हैं IAS अनन्या के बारे में

आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जो सुंदरता में सभी को पीछे छोड़ देती है. हम बात कर रहे है IAS अनन्या सिंह (Ananya Singh) की. IAS अनन्या सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है.प्रयागराज की रहने वाली अनन्या ने बिना किसी कोचिंग के खुद से तैयारी की और सिर्फ 22 साल की उम्र में IAS बन गईं. आइए जानते हैं इस प्रेरणादायक सफर की कहानी.
शुरू से ही पढ़ाई में तेज थीं अनन्या
रिपोर्ट्स और रिसर्च के अनुसार, अनन्या सिंह ने अपनी स्कूलिंग सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल, प्रयागराज से की. हाईस्कूल में उन्होंने 96 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 98.25 प्रतिशत अंक हासिल किए. टॉप करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया.
लक्ष्य था सिर्फ IAS बनना
अनन्या को स्कूल के दिनों से ही सिविल सर्विस का सपना था. उन्होंने ग्रेजुएशन के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. हर दिन 7-8 घंटे की सेल्फ स्टडी और मजबूत टाइम टेबल उनकी तैयारी की रीढ़ थी.
बिना कोचिंग की सफलता
अनन्या ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि NCERT किताबों, सरकारी रिपोर्ट्स, पुराने प्रश्न पत्रों और ऑनलाइन रिसोर्सेस की मदद से तैयारी की. वे मानती हैं कि सेल्फ स्टडी में निरंतरता और लक्ष्य के प्रति समर्पण सबसे ज़रूरी हैं.
पहली बार में पास, रैंक भी शानदार (IAS Ananya Singh Success Story)
2019 में पहली बार UPSC परीक्षा में बैठीं अनन्या को 51वीं रैंक मिली और वे IAS अधिकारी बनीं. इतनी कम उम्र में यह सफलता उन्हें भारत की सबसे युवा IAS अधिकारियों में शामिल करती है.
अगर जज्बा हो तो रास्ते खुद बन जाते हैं
अनन्या सिंह की सफलता इस बात का प्रमाण है कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास से कोई भी सपना पूरा हो सकता है, फिर चाहे वो UPSC ही क्यों न हो.