
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा अधिकार भारत भूषण भसीन के अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार पांडा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, सुधाकर पांडेय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय के साथ अन्य सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : बिक्रमगंज में लालू यादव के खिलाफ गरजे PM मोदी, बोले – जंगलराज वालों से आगे भी सावधान…
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ तंबाकू का सेवन नहीं करने हेतु सभी के साथ सामूहिक शपथ लेते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के इस अवसर पर हम सभी यह शपथ लेते हैं कि मैं कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा। मैं अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखूंगा और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा।
इसे भी पढ़ें : JAC 12th Science Topper 2025: चाय वाले के बेटे अंकित ने झारखंड 12वीं साइंस में किया टॉप