घर के बाहर बैठे युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम
टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित अंबेडकर कॉलोनी की घटना

आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा। टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित अंबेडकर कॉलोनी में रविवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व के विवाद को लेकर घर के बाहर बैठे युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। उसे काफी करीब से पांच गोली मारी गई है। मृतक को बाएं गाल, दाहिने सीने, पंजरी, पीठ एवं बाएं तरफ कमर के पास खून लगा छेद पाया गया है। इसके अलावे दाहिने पैर के अंगूठे में चमड़ा उधड़ा हुआ पाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा एवं एक प्लेट बरामद किया है। इसके बाद पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
मृतक टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी सुदामा राम का 20 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार है। सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ-वन परिचय कुमार एवं टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इधर, हत्या के बाद मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। गुस्साए लोगों के द्वारा शिवगंज दुर्गा मंदिर के समीप अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ रोड जाम कर दिया। जाम के दौरान उनके द्वारा तीनमुहान के सभी ओर बांस-बल्ला से घेर दिया और टायर जलाकर आगजनी भी की गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक वाहनों काआवागमन ठप्प रहा। जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। पुलिस ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम को हटवाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य नामजद अभियुक्त मनोज यादव एवं उसके भाई प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।