
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा। “बदलाव का हस्ताक्षर” राज्य स्तरीय अभियान की शुरुआत स्थानीय चंदवा मोड स्थित जन सुराज पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर शामिल दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है। वर्ष 2023 के जातीय जनगणना में राज्य के चिन्हित 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख की सहायता राशि अब तक मुहैया नहीं कराई गई है। भूमि सर्वे के नाम पर सर्वत्र लूट मची है। 50 लाख भूमिहीन दलित व अति पिछड़े परिवारों को घर बनाने के लिए तीन डिसमिल भूमि नहीं सौंपी गई है। कहा कि विगत 4-5 दशकों से बिहार की सत्ता पर काबिज राज्य और केंद्र की सरकार ने बिहार और बिहारी को सिर्फ धोखा अथवा ठगने का काम किया है। वक्ताओं ने कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार में सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई तेज कर चुकी है। शहर से गांव की झुग्गी झोपड़ियां तक जनसुराजी बदलाव का अभियान छेड़े हुए है। वक्ताओं में राहुल सिंह, बम ओझा, कमलेश सिंह,अमित चौबे, जिला पार्षद परिधि गुप्ता,राजीव रंजन राज, अनिल मिश्रा, प्रद्युम्न यादव, कमल सिंह, अक्षय मिश्रा एवं बैकुंठ सिंह आदि थे।