
रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा: जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया द्वारा कोईलवर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धनडीहा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया, जहां आधारभूत संरचना एवं केंद्र में उपलब्ध सभी बुनियादी सुविधाओं का गहन अवलोकन किया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने डीपीओ, आईसीडीएस को निर्देशित किया कि सभी सुविधाएं ससमय और गुणवत्तापूर्वक उपलब्ध कराई जाएं। इसके साथ ही उन्होंने नए आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया तथा मनरेगा पीओ. को जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
भदवर पंचायत में निर्मित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का भी उन्होंने निरीक्षण किया और केंद्र में बच्चों को उपलब्ध सुविधाओं को शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने राजपुर पंचायत स्थित क्लस्टर योजना का भी मुआयना किया। उन्होंने क्लस्टर में जिला खनन कोष से निर्माणाधीन जीविका भवन, खेल का मैदान,विद्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माणाधीन मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र में सभी आवश्यक बुनियादी सेवाओं की उपलब्धता को लेकर पीओ, मनरेगा एवं डीपीओ, आईसीडीएस को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर डीपीओ, आईसीडीएस, मनरेगा पी.ओ., प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी/कोईलवर समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।