Rich Dad Poor Dad के राइटर ने शेयर किया अमीर बनने का राज!, इस तरह के फैसले लेकर आप बन सकते है पैसे वाले

एक चूक पैसे को कर रही दूर
रॉबर्ट कियोसाकी के मुताबिक अमीर और ज्यादा अमीर होते जाते हैं लेकिन आम लोगों के साथ ऐसा ना के बराबर होता है। बकौल कियोसाकी गरीब लोग एक जगह चूक कर जाते हैं।
सारा खेल सोच का है
रॉबर्ट कियोसाकी कहते हैं कि अमीर और गरीब में अप्रोच का बहुत बड़ा फर्क होता है। इसी दृष्टिकोण को बदलना होगा तभी धन आएगा।
गरीब क्या खरीदते हैं?
बकौल रॉबर्ट कियोसाकी गरीब लोग अकसर उन चीजों पर पैसा खर्च करते हैं जिनकी उन्हें असल में जरूरत नहीं होती। ये चीजें न तो रिटर्न देती हैं और न ही भविष्य सुरक्षित करती हैं। यही सबसे बड़ी चूक है।
अमीर क्या खरीदते हैं?
वहीं, इसके उलट में अमीर लोग अपना पैसा ऐसी संपत्तियों में लगाते हैं जो समय के साथ उनकी वैल्यू बढ़ाती है। अमीर लोग रियल एस्टेट, म्यूचुअल फंड या सोना चांदी में निवेश करते हैं।
कर्ज के इस्तेमाल
कियोसाकी कहते हैं कि कर्ज अमीर और गरीब दोनों लेते हैं। लेकिन अमीर कर्ज लेता है निवेश के लिए। बल्कि गरीब कर्ज लेकर ऐसी चीजें खरीदते हैं जो सिर्फ खर्च बढ़ाती हैं।