सड़कों की गुणवत्ता पर सख्त CM मान, लापरवाही पर ठेकेदार को थमाया कारण बताओ नोटिस

जालंधर/चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जा रही संपर्क सड़को की क्वालिटी की चैकिंग करते हुए उसमें पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए तत्काल प्रभाव से जहां एक तरफ ठेकेदार की क्लास लगाई वहीं पर सरकार की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी करवा दिया है। मुख्यमंत्री मान जब चंडीगढ़ जा रहे थे तो उन्होंने बन रही सड़क की क्वालिटी चैक करने के लिए अपना काफिला रुकवा लिया और मौके पर ही सड़क पर डाली गई लुक को खुदवा कर स्वयं निरीक्षण किया। मौके पर ही सड़क बना रहा ठेकेदार भी मौजूद था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि सड़क की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क को कहीं से भी उखाड़ कर क्वालिटी चैक की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने तुरंत मौके पर अधिकारियों से कहा कि ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि इस ठेकेदार ने और भी सड़के जहां-जहां बनवाई है वहां सड़कों की क्वालिटी को चैक किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय किए गए मापदंडों की अवहेलना की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठेकेदार की पेमैंट रोक दी गई है और भविष्य में इस ठेकेदार को और कोई भी काम नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सड़क बनाने के बदले कोई रिश्वत किसी भी ठेकेदार से नहीं मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को पुरानी आदतें पड़ी हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सड़क निर्माण में कम मटीरियल का प्रयोग किया गया तो वह उसे ठीक कर लें अन्यथा वह पंजाब भर में सड़कों की क्वालिटी को चैक करेंगे।



