मान सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, इन वर्गों की ज़िंदगी में आएगा बड़ा बदलाव

चंडीगढ़
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में सरकार आश्रित और अनाथ बच्चों की सुरक्षित, सम्मानजनक और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए लगातार उचित कदम उठा रही है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार ने अब तक राज्य के आश्रित और अनाथ बच्चों के लिए 314.22 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की है, जिससे हजारों बच्चों के जीवन में सुरक्षा और स्थिरता आई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के 2 लाख 37 हजार 406 आश्रित और अनाथ बच्चों को नियमित वित्तीय सहायता दी जा रही है ताकि ये बच्चे वित्तीय सहायता से पढ़-लिखकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें और आत्मनिर्भर जीवन की ओर आगे बढ़ सकें।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि आश्रित और अनाथ बच्चे सिर्फ सरकारी आंकड़े नहीं हैं, बल्कि समाज की साझा जिम्मेदारी हैं। उन्होंने कहा कि मान सरकार यह पक्का कर रही है कि कोई भी बच्चा मजबूरी, अनदेखी या आर्थिक कमजोरी की वजह से अपनी पढ़ाई और सपनों से दूर न रहे। पंजाब सरकार ऐसे हर बच्चे के साथ संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी के साथ खड़ी है। कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि इस स्कीम का फ़ायदा वे बच्चे उठा सकते हैं जिनकी उम्र 21 साल से कम है और जिनके माता-पिता या तो दोनों गुज़र चुके हैं या दोनों घर से दूर हैं या शारीरिक और मानसिक विकलांगता की वजह से परिवार की देखभाल करने में असमर्थ हैं। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मान सरकार की यह पहल सिर्फ़ आर्थिक मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राज्य के हर बच्चे को सुरक्षित, सम्मानित और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने का साफ़ और पक्का वादा दिखाती है।



