पंजाब को बड़ी राहत: एक और स्पेशल ट्रेन शुरू, यात्रियों को मिलेगा सीधा फायदा

कादियां
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल के फिरोजपुर रेल मंडल द्वारा अमृतसर–बटाला–कादियां रूट पर विशेष (मेला स्पेशल) ट्रेन सेवा शुरू की गई है। यह ट्रेन 22 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगी। जानकारी के अनुसार यह विशेष ट्रेन सुबह 9:35 बजे अमृतसर से रवाना होकर 11:15 बजे कादियां पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 11:25 बजे कादियां से चलकर दोपहर 12:55 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
इस के अतिरिक्त डीएमयू-74691/74692 ट्रेन दोपहर 1:30 बजे अमृतसर से रवाना होकर 3:15 बजे कादियां पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शाम 4:10 बजे कादियां से चलकर रात 6:05 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह दोनों ट्रेनें आते और जाते समय रास्ते में बटाला, वेरका, कथूनंगल और जैंतीपुरा स्टेशनों पर रुकेगी।
रेल प्रशासन ने बताया कि यह विशेष ट्रेन त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए चलाई गई है, जिससे श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को सीधी व सुगम यात्रा सुविधा मिल सकेगी।



