Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
आधी दुनिया

10,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन 26 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें 16GB रैम और 100W चार्जिंग फीचर्स

नई दिल्ली

Honor Win स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आ गई है। फोन 26 दिसंबर, 2025 को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने इस नए फोन के कुछ फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। स्मार्टफोन को तगड़े स्पेसिफिकेशन के साथ लाया जा रहा है। हालांकि, इसमें दी जाने वाली बैटरी सबका ध्यान खींच रही है। फोन में 10,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इतना ही नहीं, Honor ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि Honor Win में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह प्रोसेसर बहुत पावरफुल है। इससे फोन तेज और स्मूथ चलाता है। पूरी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

हेवी गेम्स खेलने से भी नहीं आएगी दिक्कत
Honor के इस स्मार्टफोन को चीन में 26 दिसंबर, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। भारत समेत अन्य मार्केट में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इस स्मार्टफोन में LPDDR5x Ultra RAM का मिलेगी, जिसकी स्पीड 10.7Gbps तक होगी। यह RAM फोन को मल्टीटास्किंग और हेवी ऐप्स चलाने में मदद करेगी। इसके साथ UFS 4.1 स्टोरेज भी मिलेगा, जिससे ऐप्स और फाइल्स जल्दी लोड होंगी। Honor Win में 10,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। यह बैटरी फोन को लंबे समय तक चलाने में मदद करेगी, ताकि आपको बार-बार चार्ज करने की चिंता न हो।

लीक रिपोर्ट की मानें तो Honor Win में 16GB RAM और 16GB वर्चुअल RAM भी मिल सकती है। Honor का कहना है कि इस फोन पर बिना किसी रुकावट या फ्रेम ड्रॉप के 5 घंटे तक लगातार हेवी गेम्स खेल सकते हैं।

फोन में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले
हाल ही में लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि इस फोन में 6.83 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा। इसकी रिफ्रेश रेट 185Hz है। फोन की मोटाई 1.4mm होगी। Digital Chat Station नाम के जाने-माने टिप्सटर के अनुसार, Honor Win में मिलने वाली 10,000mAh की बैटरी 100W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसका मतलब है कि फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगा।

कैमरे की बात करें तो, Honor Win में 50MP का ट्रिपल-कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें एक टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा। Honor ने यह भी बताया है कि Win सीरीज ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध होगी। आने वाले हफ्तों में इसके और भी स्पेसिफिकेशन्स सामने आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button